मेरे हिसाब से आज़ादी यह है कि हमे रोज़ाना लोगों को नही बताना पढ़े की हम अपने देश से प्यार करते है, हम भारत के रहने वाले है। आज़ादी यह है कि जब हम किसी जगह जाए तो किसी चीज़ का हमे डर ना सताए, हमे ऐसा महसूस हो कि हम अपने खुद के घर मे रहते है।
आज़ादी का मतलब यह है कि कोई अपने रहन सहन से दूसरे मुल्क का और तहज़ीब का न समझे।
आज़ादी का मतलब यह है कि मुझे अपने हुक्मरानों से सवालात पूछने का पूरा हक़ है, और इन सवालात पूछने पर मुझे किसी तरह की तकलीफ ना हो।
Very well written I completely agree to this. :)
ReplyDeleteWell said bro👌👌
ReplyDelete